Wednesday, August 11, 2021

Raksha Bandhan 2021: कोरोना काल में रुद्राक्ष, स्वास्तिक राखी की बढ़ी डिमांड, जानें- क्या है स्पेशल राखी ट्रेंड

 Raksha Bandhan 2021 Special Trends- इस वर्ष 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन है। इसी दिन सावन की पूर्णिमा भी है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार भी भाई-बहनों के यह त्यौहार थोड़ा फीका पड़ गया है। हालांकि, इस बार राखी के नये ट्रेंड्स इन दूरियों को कम करने और रक्षाबंधन के हर्ष और उल्लास को बनाये रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। इनमें डिजिटल एवं ऑनलाइन राखी, पर्सनलाइज्ड राखी गिफ्ट, कोरोना राखी किट और पवित्र रुद्राक्ष राखियां प्रमुख हैं।


1. ऑनलाइन राखी ऑनलाइन राखी उन बहनों के लिए है जिनके भाई घर से दूर हैं और वह उनको राखी नहीं बांध पाएंगी। उनके लिए यह बेहतर विकल्प है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां राखी के मौके पर भाई-बहन के लिए नए-नए ऑफर्स लांच कर रही हैं। बाजार में स्पेशल भाई-बहन राखी एवं गिफ्ट सेट भी बाजारों में उपलब्ध हैं, जिनमें राखी के साथ साथ उपहार एवं मिठाई या चॉकलेट शामिल है। इन्हें भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

2. रुद्राक्ष और स्वास्तिक राखी का ट्रेंड बाजार में कई तरह की राखियां हैं जो न केवल भाई-बहन के प्रेम को बढ़ाएंगी बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान करेंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बाजार में रुद्राक्ष राखी, स्वास्तिक राखी, गणेश राखी की डिमांड बढ़ रही है। चांदी की राखियां भी तैयार हो रही हैं। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड राखियों की भी खूब मांग है। इसमें भाई के नाम और उनकी तस्वीर वाली राखियां ऑर्डर पर बनवाई जा रही है। इसके अलावा कोरोना के प्रति जागरुकता का मैसेज देने वाली राखियां भी काफी डिमांड में हैं। राखी बनाने वाली कंपनी के वेबसाइट पर इस तरह की राखियां ट्रेंड में हैं।

3. उपहारों में नए ट्रेंड  - उपहार देना रक्षाबंधन त्यौहार की एक परम्परा है। इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देता है। लेकिन, अब बदलते वक्त में बहनें भी भाइयों को उपहार देती हैं। गिफ्ट के लिए स्पेशल कोरोना राखी किट के अभी से ऑर्डर दिये गये हैं। इसमें राखी के साथ-साथ सैनेटाइजर और मास्क शामिल हैं। इसके अलावा भाई-बहन ट्रैवल कूपन, मनपसंद चीजें, स्पा व मसाज कूपन भी बुक करा रहे हैं।
 

source - https://www.patrika.com/lucknow-news/raksha-bandhan-2021-new-rakhi-trends-online-gifts-6986273/

No comments:

Post a Comment

How to Obtain ISO Certification in the Philippines for Manufacturing (Electronics, Semiconductors, and Shipbuilding)

  The Philippines has become one of Asia’s leading hubs for manufacturing , particularly in high-value industries such as electronics, semic...